Sunday, August 3, 2008

जां से प्यारा वतन

सब से न्यारा ये वतन,जान से प्यारा वतन
जग का उजियारा वतन,आँख का तारा वतन

धन्य हैं वों वीर जो , कुर्बान तुझ पर हो गए
हसते-हसते जो तेरी, आगोश में वो खो गए
उनकी खुशबू से ही महका ,ये मेरा सारा वतन
सब से न्यारा ये वतन,जान से प्यारा वतन

दीन है, ईमान है,मान और सम्मान है
ये ही अपनी शान है ,ये ही अपनी जान है
इस जहाँ में बांटता है,प्रेम की धारा वतन
सब से न्यारा ये वतन,जान से प्यारा वतन

एक ही जां ,एक ही खूं , एक हिन्दुस्तान है
एक हैं सब भारतवासी,एकता बलवान है
सब दिलों में बस गया है ये मेरा प्यारा वतन

सब से न्यारा ये वतन,जान से प्यारा वतन
जग का उजियारा वतन,आँख का तारा वतन

-मुकेश कुमार मासूम

No comments: